

CLC 11
नया आधुनिक प्रोडक्ट जो कि कैल्सियम ऑक्साइड बेस युक्त प्रोडक्ट है। इसमें कैल्सियम के अलावा मैग्नेशियम ऑक्साइड, पोटेशियम, बोरान, सिलिका व अमीनो एसिड मिश्रित पदार्थ है। जोकि आप की बढ़ती हुई फसल में फल फ्लेवरिंग व फल के फटने, झड़ने, फसल का पीलापन वह फल कि व फसल की गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन व क्वालिटी के लिए विशेष प्रोडक्ट है। पोलिनेशन के समय पराग कोष (anther) में पोलन ग्रीन की मात्रा अधिक प्रचुर मात्रा में बढ़ता है। जिससे व्रतिकाग्र (stigma) पर पोलिन ग्रीन आसानी से पहुंच जाता है। जिससे फूल फल में परिवर्तित बड़ी आसानी से हो जाता है।
उपयोग- ( 1 ) कपास, सोयाबीन, चना में स्प्रे से 50 एमएल / पंप (2) बेल वर्गीय व सब्जी वर्गीय फसलों में 50 एमएल / पंप ड्रिप से प्रति एकड़ (3) केला, पपीता, अमरूद, बैर आदि फसलों में 1 लीटर/एकड़ (4) सब्जी वर्गीय व बेल वर्गीय फसलों में 800 एमएल / एकड़ ।
उपयोग मात्राः स्प्रे 0 - 2 मिली प्रति लीटर पानी, ड्रीप : 700 एमएल - 1 लि. प्रति बीगा